Gold Silver

पिता बोले- अब बेटी चाहेगी वही होगा, भरेंगे 25 लाख, विवाहिता ने खाया जहर, देवर- चाचा ससुर गिरफ्तार

12 साल की उम्र में खुद से 14 साल बड़े शख्स के साथ ब्याही गई सरला (22) को ससुराल ले जाने के लिए 6 महीने से दबाव डाला जा रहा था। सरला भूगोल में एमए कर रही है। पढ़ी लिखी है। 35 साल का पति नशेड़ी और बेरोजगार है। वह उसके साथ जाना नहीं चाहती। लेकिन ससुराल और खाप पंचायत ने उसके परिवार पर 25 लाख का दंड भुगतने का दबाव बनाया था। सरला ने जहर पी लिया।

फिलहाल जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सूचना पर सखी सेंटर की प्रबंधक निशा गौड़ अस्पताल पहुंची और पुलिस को दवाब बनाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जोधपुर ग्रामीण की जाम्बा पुलिस अधिकारी घेवरा राम ने मंगलवार को सरला के देवर सोम राज और चाचा ससुर भजना राम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मौआई गांव के रहने वाले हैं। ससुर रामरख राम और पति राजू राम मुंबई हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी गिरफ्तार कर लेंगे।

बता दें कि पीड़ित परिवार ने ससुराल पक्ष से मिल रही धमकियों के बारे में जाम्बा पुलिस में 19 नवंबर को शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की थी। लेकिन पंचायत का मामला होने की बात कहकर पुलिस ने उन्हें लौटा दिया था। अब लड़की के सुसाइड के प्रयास के बाद सखी सेंटर की दखल से मामला दर्ज किया गया और कार्रवाई की गई।

Join Whatsapp 26