तीन मकानों को साफ करने वाले चोर का पर्दाफाश

तीन मकानों को साफ करने वाले चोर का पर्दाफाश

बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मकान में पिछले माह हुई चोरी का खुलासा हो गया है। सीआई ईश्वरप्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार चोर का नाम राकेश कुमार है। राकेश को एक अन्य चोरी के प्रकरण में नयाशहर पुलिस ने ही जेसी करवाया था। आज केन्द्रीय कारागृह से आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट में लाया गया है।
जानकारी के अनसुार मुरलीधर स्थित सुरेश कपूरिया के बंद मकान में राकेश कुमार ने चोरी की वारदात की थी। सीआई ईश्वरप्रसाद के अनुसार राकेश द्वारा एक और चोरी करने का खुलासा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सबसे पहली चोरी सुरेश कपूरिया के मकान में की थी, इसके बाद दूसरी चोरी मामले में पहले ही आरोपी को जेसी करवाया जा चुका है।

Join Whatsapp 26