
बीकानेर / शिक्षा विभाग को फ़िक्र नहीं , युवक और युवतियां के लिए संकट






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग को कोई फ़िक्र नहीं है , नब्बे हजार केंडिडेट्स न तो किसी अन्य क्लास में एडमिशन ले पा रहे हैं। न ही डीएलएड की क्लासेज शुरू हो रही है। ऐसे में इन केंडिडेट्स के लिए संकट है।
दरअसल, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभाग कार्यालय की लापरवाही और लेटलतीफी इन दिनों प्रदेश के नब्बे हजार युवक और युवतियां भुगत रहे हैं। दो महीने पहले जिस D.El.Ed. एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो गया। उसकी काउंसलिंग करके एडमिशन देने का सिलसिला अब तक शुरू नहीं हो पाया है। निदेशालय स्तर पर इतनी गंभीर लापरवाही के चलते डीएलएड का ये सेशन भी विलंब से शुरू होने वाला है।प्री-डीएलएड समन्वयक नीरू भारद्वाज ने बताया- मेरिट और कॉलेज सीट्स के आधार पर काउंसलिंग की तैयारी है। इस बार सीट्स में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, इसलिए काउंसलिंग में विलंब हुआ है। जल्दी ही इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे।


