उद्घाटन के दूसरे दिन ही सेवा बंद, दोपहर बाद शुरू हुई ऑनलाइन उपस्थिति

उद्घाटन के दूसरे दिन ही सेवा बंद, दोपहर बाद शुरू हुई ऑनलाइन उपस्थिति

बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को शिक्षकों, कार्मिकों की ऑन लाइन उपस्थिति शुरू की गई थी। लेकिन दूसरे ही दिन शुक्रवार को सर्वर के मॉड्यूल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति प्रक्रिया सुचारू नहीं होने से शिक्षक व कार्मिक परेशान हुए। मॉड्यूल में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर कुछ समय के लिए मॉड्यूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। वहीं विभाग की टीम मॉड्यूल में तकनीकी गड़बड़ी को दुरुस्त करने में जुटी रही। दोपहर करीब तीन बजे बाद मॉड्यूल को चालू कर दिया गया। इसके बाद उपस्थिति ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए शाला दर्पण प्रकोष्ठ ने संस्था प्रधानों को अवगत करवाया है कि अब उपस्थिति प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में तकनीकी समस्याएं सामने आ रही है।
एक साल में सेवानिवृत्त होंगे 608 प्रधानाचार्य और 133 प्रधानाध्यापक
आगामी एक साल में 1अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक में शिक्षा विभाग में कार्यरत 608 प्रधानाचार्य और 133 प्रधानाध्यपक सेवानिवृत्त होंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को सेवानिवृत्त के आदेश जारी कर दिए है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सेवानिवृत्त होने वाले प्रधानाध्यापक व प्रधानचार्यों की सूची भी जारी की है। ताकि सेवानिवृत्ति से पूर्व पेंशन सहित सभी तरह के दस्तावेज तैयार की जा सके।

Join Whatsapp 26