Gold Silver

भारतमाला सडक़ पर हुए हादसे में प्रशासन व मृतक के परिजनों के बीच हुआ समझौता, मृतक का अंतिम संस्कार हुआ

बीकानेर । जिले के नोखा तहसील के देसलसर गांव के पास देर रात अचानक भारतमाला सडक़ परियोजना के तहत बना एक्सप्रेस-वे धंस गया जिससे मौके पर गहरा गड्डा हो गया। थोड़ी देर बाद ही उस रास्ते से बाइक पर सवार दो युवक निकल रहे थे अंधेरा होने के कारण  गड्डा दिखाई नहीं दिया जिससे वह दोनों उसमें गिर गये जिससे धरनोक निवासी ओमप्रकाश (35) पुत्र जेठाराम नायक की मौके पर मौत हो गई। और दूसरे घायल युवक पांचू निवासी भल्लाराम नायक (35) को गड्ढे से बाहर निकाला। उसे उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती करवाया। घटना स्थल पर यातायात चालू रहने से अन्य हादसा होने की आशंका के चलते विधायक बिश्नोई ने भारतमाला सडक़ को बन्द करने का जिला कलक्टर से आग्रह किया। देर रात को पुलिस ने गश्त के दौरान सडक़ धंसने की सूचना भारतमाला अधिकारियों को दी थी। मामले की जांच कराने की मांग की। इस मामले को लेकर धरनोक निवासी मृतक ओमप्रकाश नायक के परिजनों ने मृतक को मुआवजा देने की मांग को लेकर अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरना शुरु कर दिया। बाद में विधायक बिहारी बिश्नोई पहुंचे और मृतक के परिजन व ग्रामीण जिला कलेक्टर के कार्यालय के आगे पहुंचे और धरना दिया बाद में जिला प्रशासन ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाया और वार्ता की जिसमें विधायक बिहारी बिश्नोई ने मृतक की तरफ से शामिल हुए। बाद में समझौत हुआ उसमें मृतक को 21 लाख रुपये व घायल को 5 लाख का मुआवजा कंपनी देगी तथा चिरंजीवी योजना में 5 लाख सरकार देगी। तथा आश्रितों को पालनहार योजना सहित अन्य सरकारी मदद का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही बजरी की खानों पर बनी सडक़ी समतलीकरण करके दुबारा बनेगी। सोमवार को मृतक का अंतिम संस्कार हुआ।
यह शामिल हुए वार्ता में
एडीएम पंकज कुमार, तहसीलदार नरेन्द्र बापेडिया, धरनोक सरपंच जयपाल सिंह, लक्ष्मण गोदारा, रामचंद्र खिलेरी, मगनाराम केडली, रामसिंह चरकड़ा, भंवर नेण, सीताराम नायक सहित परिजन रहे मौजूद,

Join Whatsapp 26