Gold Silver

ब्वायज पीजी के ऊपर की मंजिल पर युवतियों के साथ मिला युवक

श्रीगंगानगर। शहर के गोल बाजार इलाके में केदार चौक के पास एक ब्वायज पीजी के ऊपर की मंजिल पर अनैतिक गतिविधियां होने की सूचना मिलने पर पार्षद सहित इलाके के प्रमुख लोगों ने ही कार्रवाई कर डाली। इन लोगों ने इस मकान में हो रही एक्टिविटीज को वैरिफाई किया और जब मामला सही पाया गया तो ये लोग मौके पर ही पहुंच गए। बाद में इन लोगों ने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंचे एएसआई कृष्ण सिहाग ने एक युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। यहां मिली चार युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
बिहाणी को मिली थी सूचना
बिहाणी एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी को  रात गोल बाजार की एक संकरी गली में बने मकान में कुछ संदिग्ध एक्टिविटीज की सूचना मिली थी। इस पर बिहाणी ने अपने स्तर पर इसका वैरिफिकेशन करवाया। जब मामला सही पाया गया और संबंधित मकान में एक युवक और चार युवतियों के होने की बात पुख्ता हो गई तो मामले की सूचना पार्षद प्रदीप चौधरी को दी गई।
पार्षद प्रदीप चौधरी के साथ बिहाणी, आंगनबाड़ी संघ की सीता स्वामी और इलाके के कई अन्य प्रमुख लोग मौके पर पहुंचे तो वहां चार युवतियों के साथ युवक मिला। वहां मिली कुछ चीजों से वहां अनैतिक एक्टिविटीज होने की भी आशंका हुई। इस पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने रवि जाट पुत्र सत्यनारायण को मौके से गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि ब्वायज पीजी के ऊपर का यह हिस्सा मकान मालिक ने किसी अन्य को किराए पर दिया हुआ है। एसएचओ देवेंद्र राठौड़ ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में चार युवतियों के साथ युवक मिला है। युवक को शांति भंग के आरोप में पकडक़र पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26