Gold Silver

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में हो सकता था बड़ा हादसा,पुलिस ने कई संदिग्धों को दबोचा, खतरनाक प्लान था तैयार

जयपुर। राजस्थान मे भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के बाद से ही हर दिन कुछ न कुछ नेगेटिव न्यूज सामने आ रही है। फिर चाहे वह नेताओं की बयानबाजी हो या फिर नेताओं के साथ होने वाले किसी तरह के हादसे हों…..। लेकिन इन सबसे बढक़र अब जो खबर सामने आई है वह हैरान करने वाली है। सूचना है कि यात्रा के दौरान लगाए गए एक पांडाल मे आग लगाने की कोशिश के बाद कुछ लोगों को हिरातस में लिया गया है। ये लोग कौन हैं फिलहाल इस बारे में लोकल पुलिस ने सूचना नहीं दी हैं। इस मामले के बाद अलर्ट मोड पर आ गया है पुलिस प्रशासन, पुलिस अफसर इन संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम सवाई माधोपुर जिले के बामनवास इलाके में देर रात का बताया जा रहा हैं। एक कार और बाइक भी जब्त करने की सूचना है।
इस पूरे मामले को लेकर मलारना डूंगर थाना पुलिस को रिपोर्ट भी दी गई है। बताया जा रहा है कि सवाई माधोपुर में पूरी यात्रा और राहुल गांधी के भोजन का बंदोबस्त देखने वाले कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद मीना ने ये शिकायत थाने में दी हैं। बताया जा रहा है कि बीती रात टोंड गांव में खाना बनाया जा रहा था और अगले दिन यानि आज के लिए पहले ही तैयारी की जा रही थीं। इसी दौदान पांडाल के पास एक कार आकर रुकी और फिर एक बाइक आई। दोनो वाहनों से दस से पंद्रह लोग उतरे और अलग अलग फैल गए। वे लोग आमने.सामने बनाए गए बी व सी ब्लॉक में आग लगाने की योजना बना रहे थे। आरोपियों ने ध्यान भटकाने के लिए खाना बनाए जा रहे टेंट में कुछ गोवंश छोड़ दिए, मौके पर मौजूद कार्यकर्ता गोवंश को खदेडऩे के लिए आए। लेकिन वहां मौजूद एक कार्यकर्ता ने आरोपियों की बातें सुनी और इस बारे में तुरंत सभी कार्यकर्ताओं को सूचना दी।
सूचना उजागर होने से पहले ही मलारना डूंगर पुलिस को भी सूचना दी गई। बिना समय गवांए देर रात ही एसएचओ राजकुमार अपनी टीम के साथ मौके पर आ गए। पुलिस के आते ही वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने देर रात तक कार्यकर्ताओं की मदद से चार संदिग्धों को दबोच लिया। फिलहाल चारों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। राहुल गांधी की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाल रहे अफसरों को भी इसकी सूचना दी गई है और वे अफसर भी अब संदिग्धों से पूछताछ की तैयारी कर रहे हैं । इस बीच वहां से फरार हो गए अन्य संदिग्धों को तलाशा जा रहा है। पूरे शहर मं उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 3 बजे तक यात्रा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं टोंड गांव में यात्रा को लेकर 30 बीघा भूमि पर 3 कैंप बनाए गए हैं। ए ब्लॉक में राहुल गांधी का लंच कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।

Join Whatsapp 26