
अगर नहीं दिये पांच करोड़ तो पचास गोलियों से भर दूगा तुझे, रोहित गोदारा के नाम से शहर के व्यापारी को धमकी





जयपुर। गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले डॉन रोहित गोदारा के नाम से जयपुर एक प्रॉपर्टी डीलर से रंगदारी मांगी है। रोहित गोदारा के नाम से आए इंटरनेट कॉल के जरिए पांच करोड़ रुपए मांगे गए हैं और नहीं देने पर पचास से ज्यादा गोलियां मारने की धमकी दी है। फोन करने वाले न कहा कि अगर जिंदा रहना है और नया साल देखना है तो ये रुपए देने ही होंगे। इस कॉल के बाद से कारोबारी और उसका परिवार टेंशन में है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच हरमाड़ा थाना पुलिस कर रही है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि दस दिसम्बर की शाम को प्रॉपर्टी कारोबारी के पास कॉल आए और कॉल करने वाले ने खुद को बीकानेर का रहने वाला डॉन रोहित गोदारा बताया। उसने कहा कि उसने राजू के 25 गोलियां मारी है औैर हिम्मत सिंह के चार गोलियां मारी है। अगला नंबर तेरा है अगर पांच करोड़ रुपए रंगदारी नहीं दी गई तो तुझे और तेरे परिवार को अगला साल नहीं देखने दूंगा। पुलिस के पास गया तो तेरी मौत तय है। इस घटना के बाद कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा का कहना है कि कारोबारी को फिलहाल सुरक्षा दे दी गई है। जिन नंबर से कॉल आए उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है कि किसने कॉल किया था। उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पहले बजाज नगर में रहने वाले प्रॉपर्टी कारोबारी अशोक जैन को भी दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के लिए इंटरनेशनल नंबर से कॉल किया गया था। पुलिस ने अशोक जैन को भी सुरक्षा मुहैया कराई थी।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



