
बीकानेर / होटल पर डी॰जे॰ बजाकर मारपीट करते हुए लूट ली हज़ारों की नक़दी, मुक़दमा दर्ज





खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । बीकानेर क्षेत्र में अपराध घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। श्रीडूंगरगढ़ के धीरदेसर चोटियान निवासी महीराम पुत्र ओमप्रकाश ब्राह्मण ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। गांव लखासर के पास हाइवे पर 6 दिसंबर की रात को ओमप्रकाश व उसका मुनी प्रहलाद जाट काम कर रहें थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि करीब सवा आठ बजे होटल पर एक बोलेरो व कैम्पर आई और नशे में धुत 8-10 जने तेज आवाज में डीजे बजाते हुए उतरे। आरोपी अर्जुनराम पुत्र भैराराम जाट, विजयपाल पुत्र उदाराम जाट निवासी कुतांसर, मनोज पुत्र भंवरलाल जाट निवासी धीरदेसर चोटियान, जीतू जाट व 4-5 अन्य जने जबरन होटल में घुसे। आरोपियों ने मारपीट करते हुए काउंटर में रखे 20 हजार रूपए तथा मेरी जेब से 15 हजार रूपए छीन लिए । परिवादी ने बताया कि 7 दिसबंर को उसने जांच के लिए परिवाद दी गई परंतु आरोपियों ने गलती मानने व हड़प लिए रूपए देने से मना कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


