
मित्रों द्वारा एडिशनल एसपी बनने पर किया स्वागतमित्रों द्वारा एडिशनल एसपी बनने पर किया स्वागत






खुलासा न्यू लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर जाट धर्मार्थ सेवा संस्थान शिव मंदिर लूणकरणसर में एडिशनल एसपी बनने पर नंदराम भादू का स्वागत समारोह रखा गया मित्र मंडलियों के द्वारा। इस अवसर पर भागीरथ बिजारणिया सावत राम पंचार मोटाराम चौधरी लूणकरणसर ग्राम विकास सेवा समिति के चेयरमैन मूलाराम कलकल मनीराम लेगा भंवरलाल नेहरा महेंद्र सियाग लालचंद थ्योरी बीरबल सारण खुमाना राम सारण राजा राम बेनीवाल गोमद राम गोदारा देवेंद्र सारण सागरमल सारस्वत अमजद हुसैन दीनदयाल मुद्गल ओम प्रकाश शर्मा केसर राम गोदारा जगदीश कूकना राकेश भादू दिलीप सारण आदि ने विचार व्यक्त किए। उनको साफा और सोल पहना कर स्वागत किया गया। नंदराम भादू ने मित्र मंडलियों का आभार प्रकट किया।। खुलासा न्यू लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर जाट धर्मार्थ सेवा संस्थान शिव मंदिर लूणकरणसर में एडिशनल एसपी बनने पर नंदराम भादू का स्वागत समारोह रखा गया मित्र मंडलियों के द्वारा। इस अवसर पर भागीरथ बिजारणिया सावत राम पंचार मोटाराम चौधरी लूणकरणसर ग्राम विकास सेवा समिति के चेयरमैन मूलाराम कलकल मनीराम लेगा भंवरलाल नेहरा महेंद्र सियाग लालचंद थ्योरी बीरबल सारण खुमाना राम सारण राजा राम बेनीवाल गोमद राम गोदारा देवेंद्र सारण सागरमल सारस्वत अमजद हुसैन दीनदयाल मुद्गल ओम प्रकाश शर्मा केसर राम गोदारा जगदीश कूकना राकेश भादू दिलीप सारण आदि ने विचार व्यक्त किए। उनको साफा और सोल पहना कर स्वागत किया गया। नंदराम भादू ने मित्र मंडलियों का आभार प्रकट किया।


