स्वाति व शिक्षा सारण का चयन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल के लिए

स्वाति व शिक्षा सारण का चयन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ट्रायल के लिए

 

बीकानेर।नेशनल राईफल एशोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा भोपाल, मध्य प्रदेश में एम पी स्टेट शूटिंग एकेडमी में आयोजित 65 वी राष्ट्रीय शूटिंग चेम्पियनशिप प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में बीकानेर की स्वाति सारण एवं शिक्षा सारण ने सब यूथ -गर्ल्स वर्ग में क्वालीफाई कर नेशनल शूटर की उपाधि प्राप्त कर ली। सारण बहनों के शानदार क्वालीफाइंग स्कोर के साथ उनका चयन अंतराष्ट्रीय ट्रायल के लिए भी किया गया है जो कि अगले वर्ष 2023 से अलग अलग चरणों मे आयोजित होंगी ।
बीकानेर जिले से राजश्री कुमारी के बाद स्वाति व शिक्षा सहारण पहली गर्ल्स शूटर है जिनका चयन अंतराष्ट्रीय ट्रायल के लिए हुआ है जो कि बीकानेर ही नही अपितु समस्त खेलप्रेमियों के लिए गर्व की बात है ।
स्वाति व शिक्षा ने इसका श्रेय अपने परिवारजनों,शुभचिंतकों के साथ ही साथ अपने कोच अनिल कुमावत को दिया है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |