Gold Silver

भाटी की स्मृति मे पांचवे दिन दो मुकाबले हुए

बीकानेर। जय मेमोरियल क्लब के तत्वाधान में स्व. ऋषिराज भाटी की स्मृति में बीकानेर माली समाज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के पाँचवे दिन दो मुक़ाबले हुए पहले मुक़ाबले में जय ज्योतिबा क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गैंद बाज़ी करने का फ़ैसला लिया केसदेसर क्लब ने बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 131 रन बनाये । जय ज्योतिबा क्लब ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुक़सान पर 132 रन बना लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन ऑफ़ मैच गिरीराज पवार को रहे।
दूसरा मैच में राज क्रिकेट क्लब और के फ़ैमिली क्लब के बीच खेला गया । जिसमे राज क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.1ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई जवाब में फ़ैमिली क्रिकेट क्लब ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 122 रन बनाकर जीत दर्ज की ।
दीपांशु तंवर को 57 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच दिया
दोनो मैच में पधारे हुए अतिथियो ने खिलाड़ियो को मोमेंटो देकर खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाया ।

टूर्नामेंट में कल पहला मैच सुबह 7:30 बजे से रानीसर रॉयल सीनियर और श्रीनारायण इलेवन के बीच खेला जायेगा ।। और दूसरा मैच भेरुनाथ इलेवन और रानीसर आइकॉनिक के बीच खेला जाएगा ।

Join Whatsapp 26