अमृता हाट में अब तक बिके 26 लाख रुपए के उत्पाद

अमृता हाट में अब तक बिके 26 लाख रुपए के उत्पाद

बीकानेर। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बीकानेर जिले में चल रहे सात दिवसीय अमृता हाट मेले के तहत अब तक 26 लाख रुपए के अधिक के उत्पाद विक्रय हो चुके हैं। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने बताया कि सोमवार देर शाम तक मेला आमजन के लिए खुला रहेगा। वहीं मंगलवार दोपहर 3 बजे इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि मेले को आमजन द्वारा बेहद पसंद किया गया है। अब तक 26 लाख रुपए से अधिक राशि के उत्पाद बिके हैं। रविवार को अवकाश के कारण मेला स्थल पर बड़ी संख्या में शहरवासी आए। उन्होंने आह्वान किया है कि अंतिम दिन भी बड़ी संख्या में आमजन इसका अवलोकन करें। उल्लेखनीय है कि संभागीय आयुक्त की पहल पर संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले में पहली बार 170 स्टाॅल लगाए गए हैं। इसमें सभी 33 जिलों का प्रतिनिधित्व है। अमृता हाट मेले में खिलौने, टैराकोटा, बैडशीट, कशीदाकारी कपड़े, हाथ से निर्मित विभिन्न सामान, साबुन, जूते, चप्पल,पेंटिंग, रेडीमेड कपड़े, खेस, चद्दर, शहद, पापड़- बड़ी, पंजाबी शूट, मसाले, लाख की चूड़ियां, मणिहारी का सामान, पूजा थाली, बंदरवाल, नागौरी मैथी, खिलौने, मिट्टी के बर्तन, गवर ईशर, साड़ियां, कपड़े एवं चद्दर के बैग एवं अन्य सामान विक्रय के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |