
चौधरी ने जन्मदिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए





बीकानेर( खुलासा न्यूज़ )। आज NSUI राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक जी चौधरी के जन्म दिवस पर संगठन के कार्यकर्ता रोहित बाना के नेतृत्व में 5 मन्दिरों में त्रिवेणी लगाने , तुलादान रूप में 51 किलो फल , 101 गरीब बच्चो को कॉपी ज्योमेट्रिबॉक्स और 101 बेसहारा लोगो को कंबल वितरित करने का सफल कार्यक्रम पूर्ण किया और महादेव से कामयाबी की दुआ माँगी इस मोके पर साँवर मान , नरपत सिंह राठौड़ , कैलाश मुंड , मुकेश शर्मा , आशु शर्मा , गणेश सहित कई अन्य NSUI के कार्यकर्ता मोजूद रहे ।
रोहित बाना ( कार्यकर्ता : NSUI बीकानेर )
सहप्रभारी – चूरु और नागौर NSUI

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



