
मां के डांटने पर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ






चूरू। चूरू के बिसाउ गांव में मां के डांटने से नाराज होकर कॉलेज स्टूडेंट ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने युवती को रविवार देर शाम डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसआई गिरधारी लाल सैनी ने बताया कि घरेलू बात को लेकर मां ने ग्रेजुएशन में पढ़ रही स्टूडेंट को डांट दिया, जिसके बाद उसने नाराज होकर घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। एएसआई गिरधारी लाल सैनी ने बताया कि बिसाऊ निवासी 22 वर्षीय ग्रेजुएशन कर रही स्टूडेंट के घर में बीते दिन शादी का कार्यक्रम था। किसी घरेलू बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया। जिसके बाद युवती ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद युवती को वार्ड में भर्ती किया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।


