बीकानेर से ख़बर : ग्राम पंचायत बिंझासर, धर्मास, बरजांगसर, सांवतसर, कुनपालसर का परिणाम घोषित

बीकानेर से ख़बर : ग्राम पंचायत बिंझासर, धर्मास, बरजांगसर, सांवतसर, कुनपालसर का परिणाम घोषित

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पंचायत राज चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को हुए तीन पंचायत समितियों के चुनावों में घोषित परिणामों में बिंझासर ग्राम पंचायत में मुखराम विजयी हुए है। वहीं धर्मास ग्राम पंचायत में महावीर विजयी घोषित हुए है। इसी क्रम में बरजांगसर में रुखमा देवी, सांवतसर ग्राम पंचायत में महीराम विजयी हुए है व कुनपालसर ग्राम पंचायत में उर्मिला देवी को संरपची मिली है।

Join Whatsapp 26