
बीकानेर / पुलिस नहीं कर पा रही कोई ठोस कार्रवाई , उठी यह माँग






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में चोरी कि ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है । मुरलीधर व्यास कॉलोनी में हुई चोरी के बाद लोगों में भय का माहौल है । इस चोरी को खास बात ये थे कि रात दस से ग्यारह बजे ही चोर चोरी करके भाग गए। आमतौर पर देर रात बाद चोर सक्रिय होते हैं लेकिन यहां लोगों के जागते हुए भी चोरी हो गई। मुरलीधर व्यास नगर में चोरी का ये पहला मामला नहीं है। कमोबेश हर दो-तीन महीने में यहां किसी न किसी घर से चोरी होती है लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पुलिस चौकी के लिए भी मांग उठ रही है लेकिन इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई।


