
दिसंबर में सर्दी की बजाय बढ़ रही गर्मी:रात का पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा






जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो आज भीलवाड़ा, पिलानी, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। चूरू में बीती रात का तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि उदयपुर में 7.8 और चित्तौड़गढ़ में 8 डिग्री सेल्सियस। जयपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में आज भी मौसम सुबह से साफ रहा और तेज धूप निकली।
जयपुर में रात के तापमान में 5 दिन बाद बदलाव हुआ और तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे पहले कुछ दिनों से जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर था। जयपुर में दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई। जयपुर की तरह अलवर में न्यूनतम तापमान करीब 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 10.5 पर दर्ज हुआ। इधर धौलपुर में भी टेम्प्रेचर 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।


