
33 सीनियर नेता विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे दौरे, वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं






राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ के खिलाफ 200 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की जन आक्रोश रथ यात्रा और विरोध प्रदर्शन के लिए बीजेपी नेताओं के विधानसभा वाइज दौरे (प्रवास) तय किए गए हैं। बीजेपी के प्रदेश मंत्री और जन आक्रोश आंदोलन के प्रवास प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर 10 और 11 दिसम्बर को 33 सीनियर पार्टी नेताओं के दौरे तय किए हैं। इनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी समेत कई सांसद,विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। लेकिन नेताओं के विधानसभा वाइज दौरों में फिलहाल पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम शामिल नहीं है।


