
बीकानेर / जो कर्मचारी इस तारीख तक नहीं पहुंचेंगे,उनका परमोशन होगा रद्द!




खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के करीब डेढ़ हजार कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत कर दिया है।विभाग 22 दिसम्बर तक नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। जो कर्मचारी इस तारीख तक अपनी सीट पर नहीं पहुंचेंगे,उनका परमोशन अटक सकता है। दरअसल, इसे पदोन्नति स्वीकार नहीं करना माना जाएगा।बता दें की इन कर्मचारियों को तुरंत नए पद पर कार्यभार ग्रहण के आदेश दिए गए हैं।




