
एकराय होकर युवक को लाठी सरियो से पीटा





बीकानेर। हॉकी-डंडों से की मारपीट में युवक के दोनों पैर फैक्चर हो गए। घटना बीछवाल पुलिस थाना क्षेत्र के हंसगसर की है। इस संबंध में तीन नामजद लोगों के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार यह मुकदमा हुसंगसर निवासी कालूराम पुत्र चौरुलाल ने हुसंगसर निवासी पुखराज पुत्र सांवरमल, नारायणराम पुत्र ओमाराम व केसुराम पुत्र चौरुराम के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें आरोप लगाया है कि 08 दिसंबर को आरोपियों ने एकराय होकर उसके ताउ के लड़के के साथ हॉकी, डंडों व सरियों से मारपीट की। जिससे उसके दोनों पैर फैक्चर हो गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



