
लक्ष्मी नाथ मंदिर मे मिक्सर मास की थाली का आयोजन






बीकानेर। मिक्सर मास की थाली का आयोजन हर वर्ष मिक्सर मल मास की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता हैआज और कल पूर्णिया हाने के कारण आज थाली का आयोजन किया गया समाजसेवी महावीर रांका ने प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित स्वर्गीय रामदेव जीओझा (लाल टोपी) के तेल चित्र पर माल्यार्पण किया भगवान लक्ष्मी नाथ के दरबार में प्रसाद की थाली व पूजन सामग्री को लक्ष्मीनाथ मंदिर में भिजवाया गया वही भगवान रामदेव जी के जयकारे लक्ष्मीनाथ के जयकारे के साथ यह थाली लक्ष्मीनाथ परिषद के झूलों वाले पार्क में रामदेव जी मंदिर में आयोजित की जाती है आयोजक कर्ता पंडित गोपाल ओझा ने बताया
लगभग 106 वर्षो से निरंतर मलमास के थाली का आयोजन करते आ रहे हैं आयोजन में पण्डित नारायण जी ओझा के नेतृत्व में भगवान लक्ष्मीनाथ के दरबार में थाली का भोग लगाया जाता है वही लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में बने छोटे-मोटे 20 मंदिरों में भी भोग लगाया जाता है थाली के प्रसाद में दाल का हलवा पकौड़ी पापड़ सब्जी पूड़ी का भोग लगाया जाता है इस अवसर पर बाबा रामदेव जी के विशेष श्रृंगार आरती पूजन किया जाता है और भोग लगाया जाता है बाद में सभी उपस्थित भक्तों में थाली के भोग के प्रसाद का वितरण किया जाता इस अवसर पर प्रसिद्ध विद्वान ज्योतिषाचार्य स्वर्गीय पंडित रामदेव जी ओझा ( लाल टोपी) के तैल चित्र पर भी पुष्पांजलि और फूल माला भोग लगाया गया समस्त ज्योतिषाचार्य रामदेव जी ओझा (लाल टोपी) के शिष्य और परिवार जन इस अवसर पर रहे मौजूद


