
राजू ठेहट हत्याकांड : रोहित गोदारा की कौन चला रहा था फ़ेसबुक आईडी ? , भूमिका संदिग्ध






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजू ठेहट हत्याकांड में रोहित गोदारा की भूमिका है या सिर्फ उसका नाम ही लिया जा रहा है? इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। सोशल मीडिया पर जिस आईडी से हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी, उसे रोहित के बजाए बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से संचालित किया जा रहा था। इसी कारण ये सवाल खड़ा हो रहा है कि रोहित इसमें शामिल है या नहीं? श्रीडूंगरगढ़ के ही बिग्गा गांव से राकेश और गणेश को हिरासत में लिया थे। आरोप है कि रोहित गोदारा की नाम की आईडी को ये दोनों चला रहे थे। इसी लाइन पर पुलिस छानबीन कर रही है। इन दोनों युवकों से सख्ती से पूछताछ हो रही है। अब तक स्पष्ट रूप से इनकी भूमिका सामने नहीं आई है।


