Gold Silver

बुधवार का राशिफल: वृष राशि के लोगों को लापरवाही की वजह से हो सकता है नुकसान, तुला राशि के लोग जीवन में संतुलन बनाए रखें

मेष :कई उलझनें महसूस हो सकती हैं। कोई बात जब तक स्पष्ट नहीं होगी, तब तक खुद के लिए नाराजगी रहेगी। अन्य लोगों की आलोचनाओं के कारण उत्पन्न हो रहे क्रोध को व्यक्त न करें। कुछ लोगों से प्राप्त हो रहे सुझाव के कारण निराशा बढ़ सकती है। जब तक बातें स्पष्ट नहीं होतीं, तब तक विचारों पर नियंत्रण रखना जरूरी होगा।वृषभ :आपकी लापरवाही आपके लिए नुकसान का कारण बन सकती है। आपके द्वारा किए गए काम की वजह से अन्य लोग प्रेरित हो रहे हैं, इसलिए हर एक काम पर बारीकी से ध्यान दें। आपके द्वारा किसी और को गलत मार्गदर्शन दिया न जाए, इस बात की सतर्कत रखें।

मिथुन : कुछ बातों में बदलाव होगा। बेचैनी को कम होगी। अभी भी आपकी समस्या पूरी तरह से सुलझी नहीं है, इसलिए आलस से बचें। हड़बड़ी में निर्णय न लें।

कर्क :जीवन शैली में बदलाव देखने की इच्छा हो सकती है, इस कारण आप अधिक मेहनत करके अपनी अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करें। पैसों से संबंधित चिंता रहेगी, लेकिन किए गए प्रयत्न के अनुसार फल भी प्राप्त होगा। अभी के समय में खर्च बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

सिंह :जीवन में संतुलन बनाए रखना आपके लिए अत्यंत आवश्यक होगा। बेचैनी की वजह से करीबी लोगों को आपकी वजह से जाने-अनजाने में दुख हो सकता है। किसी भी प्रकार के रिलेशनशिप में आ रहे बदलाव तनाव का कारण बनेंगे।

कन्या : कठिन समस्याएं आने की संभावना बन रही है। अपनी इच्छाशक्ति बनाए रखें। आपके द्वारा बनाई गई किसी योजना में अचानक बदलाव हो सकता है। पैसों से संबंधित नुकसान को टाला जा सकता है। काम करते समय सतर्कता रखें।

तुला :अभी व्यक्तिगत जीवन के साथ काम पर भी ध्यान दें। जीवन में असंतुलन न हो इस बात का ध्यान रखें। आपके वचन न निभाने से लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। साथ में अन्य लोगों का आपके लिए विश्वास कम हो सकता है।

वृश्चिक : पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा, इस कारण परिवार में अशांति का वातावरण दूर कर पाना संभव हो सकता है। अभी काम का श्रेय भले ही प्राप्त न हो, लेकिन काम अपेक्षा के अनुसार पूरा हो रहा है, इस बात पर ध्यान दें।

धनु : पुराने अनुभवों के कारण डर को जरूरत से अधिक महत्व न दें। जो भी सीख आपने अभी तक प्राप्त की है, उसका इस्तेमाल करते हुए पुरानी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें। अपनी संगत अच्छी रखें।

मकर: पुरानी समस्याओं का समाधान ढूंढने की कोशिश करें। जैसी आपकी संगत है, उसी प्रकार के आपके विचार भी बनते हुए नजर आएंगे। इसलिए हर एक व्यक्ति की ठीक से परख करें।

कुंभ : व्यर्थ बातों से ज्यादा काम पर अधिक ध्यान दें। व्यक्तिगत जीवन सुधारने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता होगी। जिन बातों से संबंधित नाराजगी है, उन्हें केवल डिसिप्लिन के जरिए ही बदला जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें। जितना आप प्रयत्नों में सतर्कता रखें, उतनी आसानी से प्रगति प्राप्त होगी।

मीन :अपनी क्षमता का इस्तेमाल करते हुए बड़े सपनों को साकार करने के लिए काम की शुरुआत करनी होगी। बड़ी खरीद करना संभव होगा। अभी का समय आर्थिक पक्ष को मजबूत बनाने के लिए उपयुक्त है, इसलिए काम पर ध्यान रखें।

Join Whatsapp 26