
राजकीय अस्पताल लूणकरणसर में ऑर्थोपेडिक सर्जरी की शुरुआत।






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,लुणकनसर में चिकित्सक एवं स्टाफ की सक्रियता से सीमित संसाधनों के बावजूद शल्य चिकित्सा की शुरुआत की गई है,संस्थान पर दिखाने आए खियेरा निवासी सहीराम की घुटने के पीछे बनी हुई गांठ को निकाला गया
इस हेतु डॉ रामचंद्र जांगु,अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ एवं एनेस्थीसिया के डॉ भागीरथ भाम्भू और उनकी टीम सदस्य जयपाल गॉड ,शहनाज आलम एवं भेराराम द्वारा कार्य संपादन किया, प्रभारी डॉ विजेंद्र मांजू द्वारा बताया गया की मरीज का राजस्थान सरकार की महत्वकांक्षी चिरंजीव योजना में इलाज किया गया।


