अरबपति निकाला सरकारी अफसर, सोने की घडिय़ा सहित महंगी कारे व बाइक घर में

अरबपति निकाला सरकारी अफसर, सोने की घडिय़ा सहित महंगी कारे व बाइक घर में

जयपुर। राजस्थान एसीबी आज पूरे प्रदेश में 6 से ज्यादा जगहों पर सर्च कर रही है। एसीबी की सर्च (डिपार्टमेंट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नॉलोजी) की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और डिस्कॉम के डबल ्रह्र दीपक गुप्ता के ठिकानों पर सर चल रहा है। इस दौरान प्रतिबा कमल के घर से सर्च के दौरान 22 लाख रुपए नगद, 1 किलो सोना, 2 किलो चांदी, बीएमडब्ल्यू सहित 6 कार मिली हैं। वहीं, दीपक गुप्ता के घर से सोने की घडिय़ां, गहने मिले हैं। साथ ही दीपक के घर के अंदर ही होम थिएटर बना हुआ था।
दरअसल, एसीबी का यह सर्च सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग को लेकर किया जा रहा है। एसीबी ने जयपुर में दोनों सरकारी अधिकारियों के दो जगहों पर रेड मारी है। यह ऑपरेशन एसीबी के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ कर रहे हैं।
दीपक गुप्ता के घर से 11 लाख रुपए मिले
डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि जयपुर में ही डिस्कॉम के दीपक गुप्ता के ठिकानों पर से भी 14 लाख रुपए एसीबी को नगद मिले हैं। दीपक के आवाज से 1 किलो सोना 32 किलो चांदी 3 स्टार होटल के पार्टनरशिप के कागज भी मिलें हैं।
सोने की घडिय़ां, झूमर, लग्जरी होम थियेटर भी मिला
दीपक गुप्ता के घर से साथ ही एक लग्जरी होम थियेटर, एक अफ्रिकन ग्रे तोता, चाउ-चाउ चाईनिज डॅाग (एक जोड़ा), 2 सोने की घड़ी और अन्य इंपोर्टेड घडिय़ां, मिनी जिम, पासपोर्ट (परिवार सहित यूएई विजिट) बेशकिमती झूमर और होम अपलाईंसेस्, सेंसर वाले पंखे/लाईट /दरवाजे मिले हैं। घर में 13 एसी लगे मिले हैं। लाईट वाला फवारा, मंहगे कारपेट और कई फर्मे और प्रोपटी के दस्तावेज प्राप्त हुए।
वहीं, प्रतिभा कमल के गांधी नगर स्थित आवास पर भी सर्च चल रहा है। प्रतिभा अभी निलंबित है। डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि सर्च के दौरान प्रतिभा कमल के आवास से 22.90 लाख कैश, 1.3 किलो सोने के गहने, 2.88 किलो चांदी के गहने, एक बीएमडब्ल्यू कार, बीएमडब्ल्यू मोटरसाईकिल, एक आई-20 कार, वॉक्सवेगन कार, आमेर रोड़ कुण्ड़ा में 6 दुकान, 13 प्लॅाट, मॉल में दुकान, लालकोठी स्थित स्गिनेचर टॅावर में एक ऑफिस, अजमेर रोड़ पर एक फ्लेट, बजाज नगर विस्तार में एक प्लॉट के दस्तावेज प्राप्त हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |