
आज निगम का पीला पंजा चला इस जगह पर, देखे वीडियों






बीकानेर। शहर में संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर पिछले दो तीन महिनों से अतिक्रमण तोडऩे की कार्यवाही जोरोंशोरों पर चल रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सुबह निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोर्ट के पास एसबीआई बैक के पास दुकानों के आगे बने अतिक्रमणों को तोड़ा। अतिक्रमण तोडऩे से करीब 20 फुट की सडक़ खुलकर सामने आ गई हैँ। ऐसे कई इलाके है जहां आमजन ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर जगह रोक रखी है। जिससे सडक़ें छोटी हो गई है और यातायात की दबाब भी बढ़ रहा है।


