Gold Silver

बीकानेर / लूट, नकबजनी और छीना झपटी के मामले में तीन आरोपी गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पुलिस ने शहर में बढ़ रही लूट, नकबजनी, छीना झपटी की घटनाओं में यह कार्रवाई की है। लूट, नकबजनी और छीना झपटी के मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी थाना की टीम ने की है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने 30 अगस्त को प्रार्थी द्वारा दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए दुर्गाराम को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में सूचना मिली थी कि पांचूड़ी थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को तीन आरोपी गाड़ी में डालकर बीकानेर की और निकले है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी लेकिन आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को डिटेन किया था। जिसमें अवैध हथियार भी मिले थे। वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई 24 नवम्बर को प्राथी लिछमणराम की रिपोर्ट पर की है। प्रार्थी ने बताया था कि वह दुकान के आगे से टैक्सी लेकर गाढ़वाला जा रहा था। इसी दौरान टैक्सी चालक व उसके साथी ने सागर छतरियों के पास उसके साथ मारपीट की और रूपए छीनकर ले गए। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालुराम उपाध्याख और श्याम नायक को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ के दौरान नकदी और सामान भी बरामद किया गया है।

Join Whatsapp 26