Gold Silver

बीकानेर / नई शिक्षा नीति की ट्रेनिंग, नए तरीक़ों की मिली ट्रेनिंग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मेंटोर टीचर का ब्लॉकस्तरीय गैर आवासीय संयुक्त प्रशिक्षण शिविर लूणकरणसर के उरमूल सेतु संस्थान परिसर में चल रहे 5 दिवसीय प्रथम चरण शिविर शनिवार को समापन हुआ।

आर.पी.सन्तोष पुनिया ने बताया कि आंगनवाड़ी व मेंटर टीचर के समन्वय से, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि,शैक्षिक गुणवत्ता के विकास से नई शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए, खेल खेल में बच्चों को रुचि पूर्ण शिक्षा व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाकर सरल शैक्षणिक वातावरण निर्माण व निपुण भारत के लक्ष्य तक पहुंचना ही इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। जिसके चलते यह शिविर आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक रजनी नामा,रूमाना नाज आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुखवीर कोर ने बताया कि सामाजिक व रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिए विद्यालय में समन्वित आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग और विद्यालय के वातावरण के साथ उसका समायोजन किया जाना महत्वपूर्ण है। बच्चों का शुरुआती 6 वर्षों में मस्तिष्क के विकास और संवेगात्मक में संज्ञानात्मक विकास का महत्व की जानकारी प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से 29 से 3 दिसम्बर 2022 तक के 60 मेंटर टीचर 72 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संभागीय ने प्रशिक्षण लिया।

Join Whatsapp 26