
बीकानेर का यह सबसे खतरनाक हाइवे, एक साल में 30 से ज़्यादा लोगों ने गँवाई जान






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा हादसे श्रीडूंगरगढ़ में होते हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सर्वाधिक खतरनाक हाइवे की सूची जारी की थी, जिसमें बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ का नाम शामिल था। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर और बीकानेर दोनों तरफ बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। पिछले एक साल में इस मार्ग पर जान गंवाने वालों की संख्या तीस से ज्यादा है। आज यानी सोमवार को बीकानेर-जयपुर हाइवे पर सड़क हादसे में एक युवक की और मौत हो गई।


