Gold Silver

बीएसएफ भर्ती परीक्षा में भी सेंध मारी

बीकानेर। मुन्ना भाई प्राय: हर परीक्षा में बैठा जाता है सरकारी इतनी चौकसी के बाद अपनी जगह पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा देकर चला जाता है ये गंभीर विषय है। जिस परीक्षा की सुरक्षा पुलिस की होती है उसी में अगर कोई दुसरा व्यक्ति परीक्षा देकर चला जाता है तो कही ना कही खामिया रही है तभी ये मामला सामने आता है। पुलिस से कितने आगे है अपराधी है। ऐसा ही मामला सदर थाने में बीएसएफ के कमाण्डेट महेन्द्र सिंह पुत्र रामसिंह ने दर्ज करवाया है कि अभी सीमा सुरक्षा बल बीकानेर में बीएसएफ के सिपाई भर्ती परीक्षा के मेडिकल व दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है। इस दाँैरान पकड़ में आया कि एक लड़के ने लिखित परीक्षा के दौरान अपनी जगह दूसरे लड़के को परीक्षा दिलाव दी थी। जानकारी के अनुसार कमाण्डेंट ने संजय कुमार पुत्र लालचंद निवासी झुझनू के खिलाफ सदर थाने मे मामला दर्ज करवाया है कि संजय ने लिखित परीक्षा के दौरान अपनी जगह पर दूसरे लड़के को परीक्षा दिलवा दी थी लेकिन अब मेडिकल जांच व दस्तावेज सत्यापन के समय पकड़ में आया है। पुलिस ने बीएसएफ कमाण्डेंट की रिपोर्ट पर संजय पर मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी ऋषिराज स्वयं कर रहे है।

Join Whatsapp 26