
नाबालिग को भगा ले जाने वाले को पुलिस ने एक साल बाद किया गिरफ्तार, 10 हजार रुपये का था इनाम






बीकानेर। एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने और बाद में उसके शादी करने के मामले में सालभर से फरार चल रहा आरोपी रवि कुमार शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ गया। उसे हिसार से गिरफ्तार किया गया। एक नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने और बाद में उसके शादी करने के मामले में सालभर से फरार चल रहा आरोपी रवि कुमार पुलिस के हत्थे चढ गया। उसे हिसार से गिरफ्तार किया गया। शातिर किस्म का आरोपी रवि पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था, वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था। उसे गिरफ्तार करने के लिए बीकानेर आईजी द्वारा 10 हजार का इनाम भी जारी किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गत तीन-चार दिन से चार सीआई सहित दो दर्जन से अधिक टीम बनाकर उसकी तलाश कर रहे थे। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार पुलिस ने उसे हिसार में डिटेन कर पकड़ लिया। नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी ने 26 अक्टूबर 2021 को अपनी 15 साल की नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपियों द्वारा बहला-फुसला कर घर से भगा ले जाने की रिपोर्ट पेश की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी शहर अमित कुमार, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ भवानी सिंह इंदा के निकट सुपरविजन में सीआई जांगिड़ के नेतृत्व में टीम गठित कीगई ।


