
बीकानेर में हजारों स्टूडेंट्स ने पसीना बहाया, आज वेबसाइट पर रिज़ल्ट घोषित






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर में सितंबर में आयोजित सेना भर्ती रैली का अंतिम चयन परिणाम सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं द्वारा घोषित कर दिया गया है। परिणाम joinindianarmy वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। बीकानेर के स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में चली भर्ती के दौरान हजारों स्टूडेंट्स ने पसीना बहाया था। दौड़ के बाद केंडिडेट्स को हेल्थ से जुड़े कई तरह के टेस्ट देने पड़े थे।
भर्ती निदेशक कर्नल अमित शर्मा ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को अब रिपोर्ट करना होगा। इसमें अग्निवीर क्लर्क एवम एसकेटी को छोड़कर शेष को सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनू में रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर एवं झुंझुनूं जिले के चयनित केंडिडेट्स को 7 दिसंबर को सुबह 9 बजे तथा चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के अभ्यर्थियों को 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना होगा।


