Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- दो मेडिकल स्टोर का लाईसेंस निलंबित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रणक ने उदासर फांटा स्थित मैसर्स कोहरी मेडिकल स्टोर द्वारा विभिन्न अनियमितताएं करने और नोटिस का जवाब नहीं देने पर लाईसेंसी को जारी अनुज्ञापत्रों को तुरन्त प्रभाव से निरस्त कर दिया है। इसके अलावा विराटनगर आर्मी गेट के सामने स्थित मैसर्स जे.जे. मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर द्वारा लाईसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर लाईसेंसी को जारी अनुज्ञापत्रों को 12 (बारह) दिवस के लिए 20 जनवरी से 31 जनवरी तक निलंबित कर दिया है।

Join Whatsapp 26