
बीकानेर में दो दिन छाया रहेगा घना कोहरा!, चुरू कलेक्टर ने दो दिन छुट्टी के जारी किए आदेश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में बीककानेर अंचल में शीत दिन होने के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बच्चों ने कलक्टर कुमारपाल गौतम सेपुकार की है कि ‘कलक्टर अंकल ठंड बहुत ज्यादा छुट्टी कर दीजिए नाÓ। वहीं चुरू कलेक्टर संदेश नायक ने शीतलहर व अत्यधिक ठण्ड के मौसम को देखते जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का 17 व 18 तक अवकाश घोषित किया है।


