बदमाशों के हौसले बुलंद, दो जगह फायरिंग की घटना आई सामने, पुलिस ने नहीं की पुष्टि

बदमाशों के हौसले बुलंद, दो जगह फायरिंग की घटना आई सामने, पुलिस ने नहीं की पुष्टि

बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में देर राते दो अलग अलग जगहो पर फायरिंग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रात नो बजे पूगल रोड़ पर फायरिग की सूचना मिली तो मौके पर नयाशहर पुलिस पहुंची लेकिन वहां पर पुलिस को कुछ नही मिला। जबकि एक युवक घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुआ कि लेकिन एएसपी अमित कुमार बुढानिया ने युवक धीरज के गोली लगने की पुष्टि नहीं की है। दूसरी घटना गुरुवार सुबह की जब कानजी सीड फलौदी के संरपच भैरोसिंह के साथ हुई। वह यहां किसी शादी में शामिल होने आए थे। जब वह करमीसर फांटे पर दो कारों ने सरपंच की फॉच्र्यूनर को टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी गई । घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एएसपी अमित कुमार स्वयं गए। अमित कुमार फायरिंग होने की पुष्टि नहीं की है। ऐसी जानकारी मिली है कि आरोपी भी फलौदी के ही है। पंवारसर कुएं के पास हुई लड़ाई में भी फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या शरारती तत्वों द्वारा मामला गंभीर बनाने के उद्देश्य से फायरिंग का झूठ फैलाया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |