PHED चीफ इंजीनियर शर्मा सस्पेंड!, बीकानेर किया गया है मुख्यालय

PHED चीफ इंजीनियर शर्मा सस्पेंड!, बीकानेर किया गया है मुख्यालय

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । PHED चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा को सस्पेंड किया गया है । नागौर टेंडर मामले को लेकर संदीप विवादों में संदीप आए थे । पहले विभाग ने संदीप शर्मा को APO किया बाद टेंडर मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद सस्पेंड किया । अब संदीप शर्मा का मुख्यालय बीकानेर किया गया है ।
बता दें कि नागौर लिफ्ट परियोजना में 376 करोड़ रुपए के टेंडर मामले में जल जीवन मिशन की नई गाइडलाइन का उल्लंघन किया था । जानबूझकर निविदा में प्राइस वेरिएशन का प्रावधान किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |