सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर मेला : खरीदारी व मनोरंजन का संगम बना ट्रेड फेयर, उमड़े शहरवासी, इन चीजों को देखकर रुक जाते कदम

सादुल क्लब मैदान में मेगा ट्रेड फेयर मेला : खरीदारी व मनोरंजन का संगम बना ट्रेड फेयर, उमड़े शहरवासी, इन चीजों को देखकर रुक जाते कदम

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी की ओर से जिला मुख्यालय के सादुल क्लब मैदान सजा मेगा ट्रेड फेयर खरीदारी व मनोरंजन का संगम स्थल बन गया है। शहरवासियों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे है। आलम यह है कि सुबह मेला शुरू होने से रात को बंद होने तक हर स्टॉल पर मेलार्थियों की भीड़ उमड़ रही है।लोग एक वस्तु को पसंद करने के बाद दूसरी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। मेलार्थी खरीदारी के साथ झूलों व व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है।

आज यानी मंगलवार को मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर एसीबी में एडिशनल एसपी देवेंद्र विश्नोई व कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ श्री पीयूष शंगारी पहुँचे ।  इस मौक़े पर खुलासा न्यूज़ के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया, उपसंपादक शिव भादानी मौजूद थे ।

 

संभव हॉस्पिटल की और से मेगा प्राइज के रूप में एलईडी टीवी 10 , मिक्सर ग्राइंडर 10 , चाय की केतली 10 , सैंडविच लेकर 10 , लंच बॉक्स 30, कॉफी मग 20 , टी शर्ट 20 इसके अलावा मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयर बर्डस,
मिक्सर ग्राइण्डर, • टी केटल, आयरन सैंडविच मेकर, सिलिंग फैन व 20 अन्ये पुरस्कार मिलेंगे। ढेरों पुरस्कार जीतने का मौक़ा 4 दिसम्बर तक है । मेले के अंतिम दिन लक्की ड्रा निकाला जाएगा ।

जमकर ख़रीददारी हो रही है
खरीदारी के साथ ही झूले-चकरी एवं अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने की सामग्री के साथ चाट, पकौड़ी एवं चटखारों के लिए विभिन्न मसालों का जलजीरा, चाइनीज, इटालियन, साउथ इंडियन डिशेज भी मेगा ट्रेड फेयर में लोगों को मिल रही है। हमारे सहयोगी है टी एन ज्वेलर्स , पापा प्लीज शोरूम, शिवम रेजीडेंसी और मुख्य प्रायोजक है संभव हॉस्पिटल।

हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध

मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध है। मेगा ट्रेड फेयर में लोग सपरिवार खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। जिसमें पानीपत का हैण्डलूम लद्दाख की राजाइया कश्मीरी सूट व शोल ,कश्मीरी नेचुरल ड्राई फ्रूट्स , हैंडी क्राफ्ट वुडेन फर्नीचर, गलीचे ,सहारण पुर के सोफे, लेदर बेग, अनेको प्रकार की आर्टिफीसियल ज्वेलरी, बच्चो के सबसे शानदार खिलोने,प्रोपर्टी के नए प्रोजेक्ट,रेडी मेड का शानदार कलेक्शन , वूलेन आयटम , इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगी हुई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |