
मेडिकल की पढ़ाई करने आई बेटी, फोन पर बिजी मिली, पिता ने कॉल डिटेल निकालने के लिए कहा तो हॉस्टल से भागी





कोटा में मेडिकल की पढ़ाई करने आई दो छात्राएं होस्टल से बिना बताए निकल गईं। दरअसल, एक छात्रा अक्सर मोबाइल पर बिजी रहती थी। बिहार से कॉल करने पर पिता हर वक्त बेटी का फोन बिजी मिलता था। इस पर पिता ने बेटी को कॉल डिटेल निकलवाने की बात कही थी। इस पर छात्रा इतनी डरी की सिम निकालकर फेंक दी। फिर साथ रहने वाली अपनी चाचा की लड़की के साथ हॉस्टल से निकल गईं।
छात्राएं नहीं मिली तो हॉस्टल संचालक ने विज्ञाननगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजनों को सूचना दी। छात्रा के पिता रेलवे में अधिकारी हैं। उन्होंने राजस्थान में रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों से सम्पर्क किया। बेटी के हॉस्टल से गायब होने की सूचना दी। दूसरे दिन अजमेर जीआरपी ने दोनों छात्राओं को पकड़ लिया। इसके बाद कोटा पुलिस को सौंपा। पुलिस ने बाल कल्याण समिति (CWC) के सामने पेश किया। जहां से दोनों को बालिका गृह में अस्थाई आश्रय (शेल्टर) दिलाया है।


