Gold Silver

भारत माला सडक़ के बीच मिट्टी का ढेर बन रहा है हादसों का कारण,मिट्टी के ढेर से दो दर्जन हो चुके है हादसे

बीकानेर। भारत माला सडक़ के बीच मे पड़ा मिट्टी ढेर हादसों का कारण बन रहा है। मिट्टी के ढ़ेर से करीब दो दर्जन हादसे हो चुके है। वहीं शुक्रवार को एक गर्भवती विवाहिता के मौत का कारण बन गया। लगातार हो रहे हादसों के कारण जैतपुर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि भारतमाला सडक़ पर टोलकर्मियों ने वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए सडक़ के बीच मे मिट्टी डाल रखी है। रात के समय वाहनों की लाइट से ढेर दिखाई नही देने से कारण लगातार हादसे हो रहे है। शुक्रवार देर रात को जैतपुर निवासी श्यामलाल ब्राह्मण अपनी बहिन अन्नपूर्णा का पहली डिलीवरी करवाने जैतपुर लेकर आ रहे थे। वापिस आते समय जैतपुर के पास कार मिट्टी के ढेर पर चढ़ गई और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गर्भवती महिला अन्नपूर्णा की मौत हो गई। वहीं श्यामलाल सहित परिवार के चार लोग भी गम्भीर घायल हो गए। लगातार हादसों से परेशान जैतपुर के जनप्रतिनिधि सहित सैंकड़ो ग्रामीण ने विरोध प्रदर्शन करते हुऐ टोल नाके पर पहुंच गए। वहीं भारतमाला सडक़ के कर्मचारियों व टोलकर्मियों को घटना पर लेकर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुऐ रोष जताया। जिस पर टोलकर्मियों ने दो दिनों में मिट्टी हटवाने का आस्वाशन दिया।
Join Whatsapp 26