
लूणकरणसर कालू रोड परटोल धरना समाप्त।






लूणकरणसर कालू रोड परटोल धरना समाप्त। खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर
बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर के कालू और लुणकनसर रोड पर स्थित टोल पर ग्रामीणों ने दिया धरना। धरने में कालू और लुणकनसर के लोग हुए शामिल। आखिर मानी गई मांगे ग्रामीणों और टोल कर्मियों की वार्ता में थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी की रही अहम भूमिका। थानाधिकारी ने दोनों पक्षों को बिठाकर आपसी समझाइश से सहमति जताई ग्रामीणों की और टोल कर्मियों की। टोल अधिकारी वकीलमहिपाल सारस्वत पंचायत समिति सदस्य महिपाल सिंह लखाऊ साथ में रहे नारायण सारस्वत आरएलपी के धर्मवीर गोदारा तोलाराम गोदारा भीराज जाखड़ श्रवण जाखड़ राकेश मुंड मुकेश पूनिया वार्ता में शामिल थे।


