जयराम बोले गहलोत को कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए थे

जयराम बोले गहलोत को कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए थे

जयपुर/ इंदौर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमों के बीच जारी खींचतान राजस्थान से बाहर भी कांग्रेस में चर्चा का विषय बनी हुई है। गहलोत के पायलट को गद्दार कहने से शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी गद्दार शब्द की गूंज सुनाई दे रही है।
इंदौर में रविवार को भारत जोड़ो की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने गहलोत- पायलट विवाद पर फिर बयान देते हुए मतभेद की बात मानी है।
जयराम रमेश ने कहा- मैंने पहले भी कहा- मुख्यमंत्री के शब्द अप्रत्याशित (अनएक्सपेक्टेड) थे। मुख्यमंत्री को कुछ शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। शब्दों का जो इस्तेमाल किया, वे मेरे लिए अप्रत्याशित हैं। मुझे काफी आश्चर्य हुआ।
कुछ मतभेद हैं
जयराम रमेश ने कहा- राजस्थान के मुद्दे पर मैंने तीन बार बयान दिए हैं। अब चौथी बार दोहरा रहा हूं। गहलोत हमारी पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। सचिन पायलट हमारी पार्टी के युवा, लोकप्रिय और ऊर्जावान नेता हैं। दोनों की हमारी पार्टी को जरूरत हैं । कुछ मतभेद हैं। जो शब्द मुख्यमंत्री की ओर से इस्तेमाल किए गए, जो अप्रत्याशित थे। मुझे भी आश्चर्य हुआ।
राजस्थान के मामले में नेतृत्व के स्तर पर सोच​ विचार हो रहा है
जयराम रमेश ने कहा- व्यक्ति का महत्व नहीं है। व्यक्ति आते जाते रहते हैं। वरिष्ठ नेता हैं, युवा नेता हैं, बुजुर्ग नेता हैं, इससे कुछ नहीं। संगठन सबसे ऊपर है। संगठन को जो मजबूत करेगा, नेतृत्व की ओर से वही हल निकाला जाएगा।
राजस्थान में जरूरत पड़ी तो कठोर निर्णय लिए जाएंगे
राजस्थान पर फैसला करने की समय सीमा के सवाल पर जयराम रमेश ने कहा- राजस्थान के बारे में जितना कहना था, कह दिया। मैं कोई समय सीमा तय नहीं कर सकता हूं। वह कांग्रेस नेतृत्व तय करेगा। मैं सिद्धांत बता सकता हूं। मैंने सिद्धांत बताया वो एक ही है,अगर कोई फैसला करने से संगठन मजबूत होगा या कमजोर। वही चुना जाएगा, जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करे। अगर कठोर निर्णय लेने हैं तो लिए जाएंगे। समझौता करवाना है तो करवाया जाएगा। मैंने पहले ही कहा है एक तरफ एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। जो राज्य और केंद्र के स्तर पर कई पदों पर रह चुके हैं। दूसरी तरफ युवा, लोकप्रिय, सक्रिय ओर नौजवान नेता है। हमें दोनों की ही जरूरत है।
राजस्थान में हर नेता चाहता है यात्रा सफल हो
जयराम रमेश ने कहा- राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा सफल होगी,राजस्थान का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि भारत जोड़ो यात्रा सफल हो। बयानबाजी तो चलती रहती है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |