पुलिस ने हजारों रुपये की जाली नोट सहित तीन युवकों को दबोचा

पुलिस ने हजारों रुपये की जाली नोट सहित तीन युवकों को दबोचा

सूरतगढ़। सूरतगढ़ में नकली नोट गिरोह पकड़ का पर्दाफाश किया। सिटी पुलिस मोटाराम उप निरीक्षक, ताराचन्द गोदारा सहायक उप निरीक्षक, दुर्गादा हैड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल नयामत अली टीम द्वारा कार्रवाई की गई। सूरतगढ़ किशन सिंह बिजारणिया पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सिटी थाना अधिकारी रामकुमार लेघा के निर्देशानुसार 40 हजार जाली भारतीय मुद्रा सहित तीन युवकों गिरफ्तार किया गया। पुलिस गश्त के जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तीन संदिग्ध युवक जिनके पास अवैध हथियार है, जो मोटर साईकिल पर सवार होकर बड़ोपल की तरफ से सूरतगढ़ की तरफ आ रहे है। उक्त सूचना पर घघर लड पुल बडोपल रोड पर नाकाबंदी शुरु की गई। दौराने नाकाबंदी के एक मोटर साईकिल नबर आरजे 13 एसएफ 0853 पर तीन युवक घघर ब्लड पुल पर आये, जिन पर संदेह होने पर चैक किया गया तो मोटर साईकिल पर सवार युवकों घबराने लगे तथा कभी कुछ, कभी कुछ बताने लगे। जिस पर संदेह होने पर तीनों युवकों के नाम पते पूछे ते मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र श्री हंसराज जाति नायक निवासी वार्ड नबर 101, नया हाउसिंग बोर्ड सूरतगढ़ होना बताया। मोटर साईकिल आये दूसरे युवकों से नाम पता पूछा तो बीच में बैठे युवक ने अपना नाम सलीम खां पुत्र भीखे खां जाति मिरासी वार्ड नम्बर 02, रावतसर व पीछे बैठ युवक ने अपना नाम विजेन्द्र उर्फ नजीर पुत्र वल्ली मोहमद जाति मिरासी निवासी चक 7 एस.जी.एम. पुलिच भाना सदर सूरतगढ़ होना बताया।तीनों युवकों की तलाश ली गई तो मोटर साईकिल चालक मुकेश के पास 500-500 रुपये के 16 नोट 200-200 रुपये के 15 नकली नोट मिले। मोटर साईकिल पर बीच में बैठे युवक सलीम खां के पास 500-500 रुपये के कुल 33 नोट व विजेन्द्र उर्फ नजीर खां के पास 500-500 रुपये के कुल 25 नोट मिले। इस प्रकार मोटर साईकिल पर आये तीनों युवकों के पास कुल 40,000/- रुपये जाली नोट मिले। तीनों युवके के पासमिले। जाली नोटों को कजा पुलिस में लिया जाकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तीनों युवकों के पास मिली जैर सवारी मोटर साईकिल को जत किया गया है। तीनों युवकों से जाली नोटों के संबंध में पूछताछ की गई तो किसी प्रकार का कोई काम धन्धा नहीं होने तथा मंहगे शौक पूरे करने के लिये नकली नोटों छापने का काम करते हैं। तीन युवकों से प्रारिभक पूछताछ की गई तो तीनों युवकों ने रंगीन प्रिन्टर के माध्यम से रुपये छापने की बात कही। युवक सलीम खां प्रिन्टर से नकली नोट
छापने में माहिर है।
कैसे आया आइडिया
नकली नोट गिरोह में पकड़े गये युवक विजेन्द्र उर्फ नजीर खां हत्या के प्रकरण जेल में था तथा आरोपी मुकेश नायक बलात्कार के प्रकरण में जेल में था। नजीर खां व मुकेश की जानकारी जेल में ही हुई थी। विजेन्द्र उर्फ नजीर व मुकेश की दोस्ती जेल में हुई थी। जेल में ही दोनों ने नकली नोट के प्रकरण में गिरतार सुदा मुलजिम से नकली नोट बनाने के बारे में जानकारी प्राप्त की थी। वर्तमान में दोनों जमानत पर है। जमानत पर आने के बाद नजीर खां व मुकेश नायक ने सलीम के साथ मिलकर नकली नोट छापने का काम शुरु किया था। गिरतार सुदा आरोपी गण से अनुसंधान व पूछताछ जारी है

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |