Gold Silver

पीबीएम में बाइक चोरी का प्रयास करते दो जनों को पकड़ा

बीकानेर। दो युवकों को बाइक चेारी करते लोगों ने पकड़ा है। आये दिन चोर शहर में आम लोगों की बाइकें चोरी कर ले जाते है और पुलिस की पकड़ से दूर होते जा रहे है। पीबीएम अस्पताल के आपातकालिन कक्ष के सामने बाइक को चोरों को दो जनोंं को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के सौप दिया। बताया जा रहा है कि पकड़े दोनो युवक बाइक चुराने की फिराक में थे। इस संबंध में रिड़मलसर सिपाहियान निवासी पन्नालाल पुत्र चेतनराम मेघवाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी बाइक आरजे 07 एसएफ 3637 जो कि पीबीएम अस्पताल के आपातकालिन कक्ष के सामने खड़ी थे। जिसको तेजरासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र जेठाराम (24) व दुसारणा गांव निवासी कालूराम सारण पुत्र ईमरता राम जाट (20) उसकी बाइक को चोरी कर ले जाने की फिराक में थे। इन दोनों की हरकत को देखकर परिवादी ने दोनों को पकड़ लिया। उसके बाद दोनों भागने का प्रयास कर रहे थे कि अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

Join Whatsapp 26