Gold Silver

ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, टायर फटने से किसान चोटिल

बीकानेर। जिले के बज्जू के मुख्य बाजार में क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से मूंगफली से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी गई। इस दौरान चालक बाल बाल बच गया जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया। सांखला फांटा से बज्जू होकर गोडू तक क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से वाहन चालक परेशान हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली में मूंगफली तुलवाने के लिए बज्जू मंडी जा रहा था। मुख्य बाजार में भारी मात्रा में पानी जमा होने से सड़क पर बना गड्ढा दिखाई नही दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मूंगफली खराब हो गई। नुकसान की भरपाई के लिए बीठनोख सरपंच दुर्गाप्रसाद पुरोहित ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
वहीं लूणकरनसर यहां उरमूल सेतु संस्थान के समीप राजमार्ग-62 पर टायर फटने से मूंगफली से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में एक किसान चोटिल हो गया।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि किसान अपनी पिकअप में मूंगफली भरकर लूणकरनसर मंडी के खरीद केन्द्र पर बेचने के लिए आ रहा था। इस दौरान टायर फटने से मूंगफली से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में एक किसान चोटिल हो गया

Join Whatsapp 26