बीकानेर की ओर जा रहे टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप, दोनों तरफ़ लगा जाम

बीकानेर की ओर जा रहे टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप, दोनों तरफ़ लगा जाम

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाईवे संख्या 62 पर पिपेरन रेलवे स्टेशन के पास बन रहे पुल के पास शुक्रवार को डीजल के एक खाली टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। वहीं इस दौरान सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को डीजल का एक खाली टैंकर सूरतगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पिपेरन रेलवे स्टेशन के समीप बन रहे पुल के पास नीचे की ओर वैकल्पिक रास्ते पर इस ट्रक के केबिन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। घटना के बाद चालक और परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। एकाएक हुई इस घटना के बाद और टैंकर को भरा समझ हाईवे पर दोनों और अन्य चालकों ने भी अपने वाहन रोक लिए। इस बीच नगर पालिका के दमकल कार्यालय में घटना की सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायरमैन पंकज चौहान, रोहिताश कुमार, देवेंद्र सिंह और चालक जावेद खान ने पानी की बौछार डालकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर का केबिन पूरी तरह से जल गया था। वहीं मामले की सूचना मिलने पर सिटी पुलिस थाना का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा और नए बन रहे पुल का एकबारगी रास्ता खुलवाकर हाईवे पर लगे जाम को नियंत्रित करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |