Gold Silver

बड़ी खबर / अगले 5 दिन में क्लियर होगी सियासी पिक्चर, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पायलट की ताजपोशी होगी या ..

राजस्थान में लंबे समय से चल रहे सियासी संकट का निपटारा अब जल्द हो सकता है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पायलट की ताजपोशी होगी या गहलोत ही सीएम बने रहेंगे, इस पॉलिटिकल ड्रामे की पूरी फिल्म का टीजर 29 नवंबर को जारी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर आ रहे हैं। इधर, जयराम रमेश ने कहा- जो हल निकालना है, कांग्रेस नेतृत्व को राजस्थान के मामले में वो निकाला जाएगा। संगठन सर्वोपरि है।

रमेश ने कहा- कांग्रेस के लिए गहलोत और पायलट दोनों ही जरूरी है। हालांकि उन्होंने गहलोत की ओर से इंटरव्यू में गद्दार जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया उस पर आश्चर्य जताया।

गुरुवार को जिस तरह CM अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया। उसके बाद यह तय हो गया है कि अगले 5 दिन में ही राजस्थान में कांग्रेस के सियासी ड्रामे की पिक्चर क्लियर हो जाएगी।

Join Whatsapp 26