
रानी बाजार मे दो पक्षो के बीच जबरदस्त मारपीट






बीकानेर। श्रीडूगरगढ के रानी बाजार में जबरदस्त हंगामा हुआ। यहां एक दुकान में दो पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई और मामला थाने तक पहुंच गया। 36 वर्षीय मुकेश पुत्र प्रह्लाद सोनी ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि मेरी सोने चांदी की दुकान रानी बाजार में स्थित है। हम आरोपी भावेश तातेड़ से सोना चांदी खरीदता रहता हूं। आज दोपहर भावेश तातेड़ दुकान पर आया और हिसाब की बात की। मेरा भाई पंकज उस समय दुकान पर था और हिसाब की बात होने पर वह बाहर चला गया। तब आरोपी ने आड़सर बास निवासी अपने जीजा पवन बाठिया को फोन कर दुकान पर बुलाया। पवन बाठिया के आते ही आरोपी ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी के हाथ में कोई नुकीला हथियार था जिससे उसने मेरे नाक व मुंह पर वार कर घायल कर दिया। मेरे शोर मचाने पर दुकान पड़ौसी चंद्रप्रकाश जोशी व प्रकाश उपाध्याय आए व बीचबचाव कर आरोपी से मुझे छुड़वाया। आरोपी ने मेरे गले से सोने की चेन तोड़ ली और अपने साथ ले गया। मेरा भाई पंकज मौके पर आया और आरोपी को ओलमा दिया तो आरोपी ने उससे भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।


