
ढ़ाणी में लगी आग नगदी-जेवरात सहित अनाज की बोरी जलकर हुई राख






बीकानेर (नसं)। नोखा के कक्कू गांव के एक घर में आग लग गई। जिससे करीब साढ़े छह लाख रुपए का नुकसान हो गया। कक्कू गांव के सरपंच हेमेन्द्रसिंह बिदावत ने बताया कि कक्कू गांव के प्याऊ भाटियो की ढाणियों निवासी भवानीसिंह की ढाणी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। ढाणी में रखे ग्वार, मोठ, बाजरी, तिल, मूंग, पशुओं का चारा, सोने व चांदी के आभूषण व नगदी रुपए जलकर राख हो गए। साथ ही लपटों से उसकी पत्नी भी झुलस गई। जिसका प्राथमिक उपचार करवाया गया।
सरपंच ने बताया ढाणी पूरी जलकर राख हो गयी, जिसमे अनुमानित साढे छह लाख रुपए का सामान जल गया। वहीं आग को पानी के टैंकर की सहायता से बुझाया गया। मौके पर हेमेंद्र सिंह, हितेश पारीक, जेती सिंह, छोटू लाल नायक, भंवरराम नायक व अन्य ग्रामीण पहुंचे और आग को काबू करने का प्रयास किया।
ये सामान जलकर हुआ राख
कक्कू गांव में ढाणी में आग से नगदी 40 हजार रुपए, जेवरात सोने के 50 ग्राम, चांदी पायल व अन्य सामान 500 ग्राम, अनुमानित राशि साढे तीन लाख रुपए, गवार दो क्विंटल, मोठ 4 क्विंटल, बाजरी 15 क्विंटल, मूंग 2 क्विंटल, तिल 2 क्विंटल, पशुचारा, बर्तन विस्तार, अन्य सामान जलकर राख हो गया व आग से करीब साढ़े छह लाख रुपए का कुल नुकसान हुआ है।


