Gold Silver

अभी अभी / मंत्री व बीकानेर कलक्टर प्रकरण को लेकर ‘ब्यूरोक्रेसी सक्रिय, कभी भी हो सकता है बड़ा निर्णय

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । Bikaner से Jaipur तक ‘ब्यूरोक्रेसी सक्रिय है । मंत्री Ramesh Meena का चौतरफा विरोध हो रहा है । इस प्रकरण को लेकर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ की प्रदेश इकाई एवं अन्य जिलों द्वारा भी इस अशोभनीय घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है। इसी संबंध में जिला इकाई बीकानेर की कार्यकारिणी में विचार-विमर्श पश्चात् आज समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों की ओर से पेनडाउन की गई ।
उधर, आईएएस एसोसिएशन भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। बताया जा रहा है कि आईएएस एसोसिएशन इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रही है। जयपुर में इस मुद्दे पर बड़ा निर्णय हो सकता है। एसोसिएशन की आपात बैठक भी एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है। संगठन पर भी आईएएस अधिकारियों का दबाव है कि सख्त निर्णय किया जाए।

Join Whatsapp 26